IAS-IPS Officer : ये है हरियाणा का IAS -IPS अफसरों वाला परिवार, एक ही घर के 13 सदस्य हैं अफसर, जानें पूरी डिटेल्स
UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।
इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। वहीं हरियाणा का एक ऐसा परिवार भी है जिसके एक या दो सदस्य IAS,IPS अफसर नहीं है बल्कि पूरे 11 सदस्य अफसर हैं। इस परिवार को हरियाणा में सरकारी नौकरी की खान कहा जाता है।
दरअसल ये परिवार हैं चौधरी बसंत सिंह श्योंकद का, वह खुद तो ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए। लेकिन उन्होंने अपने परिवार को पढ़ाने लिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
उनकी इसी सोच की वज़ह से आज उनके परिवार के 13 सदस्य अफसर पोस्ट पर तैनात हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में केवल पढ़े लिखे और बड़े लोगों और अफसरों से ही दोस्ती रखी।
खेर अब तो चौधरी बसंत सिंह इस दुनिया को अलविदा कह चुके है। बता दें कि उनके परिवार में से 2 सदस्य IAS, 1 सदस्य IPS और 11 सदस्य क्लास वन के अफसर हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि चौधरी बसंत सिंह का परिवार हरियाणा के जींद जिले के डुमराव कला गांव का रहने वाला है। खुद ज्यादा पढ़े-लिखे न होने के बावजूद भी उन्होंने अपने चारों बेटों और तीनों बेटियों को पढ़ा लिखा कर अफसर बनाया।
उनकी तीनों बेटियों ने उसे जमाने में ग्रेजुएशन की जब समाज लड़कियों की शिक्षा के विरुद्ध में था। फिलहाल उनके चारों बेटों क्लास वन के ऑफिसर है, उनका एक बेटा और एक बहु IAS अफसर हैं। वहीं उनकी पोती IPS और दोहती IRS मे अफ़सर हैं। आपको बता दें चौधरी बसंत सिंह मूलरूप से खेती किया करते थे।