HKRN Job Salary: हरियाणा में HKRN कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, सैलरी में होगा इतना इजाफा

 
 

HKRN Job Salary: हरियाणा के विभिन्न विभागों व बोर्ड-निगमों में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) के जरिये कांट्रेक्ट पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने निगम वेतन दरों का वार्षिक रूप से संशोधन करने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से इस संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं।

एक और बड़ा निर्णय लेते हुए सरकार ने तय किया है कि निगम के माध्यम से कांट्रेक्ट पर मैनपावर के लिए उन बोर्ड-निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों को सरकार से पूर्व में मंजूरी लेने के जरूरत नहीं है, जिन्हें सरकार ने बजटीय सहायता नहीं मिलती है।