रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, जनरल डिब्बों में भी AC का उठा सकेंगे फायदा, देखिये क्या है योजना ?

हिसार। रेल में सफर करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. अगर सब कुछ उम्मीद के मुताबिक रहा तो जल्द ही जनरल डब्बे में सफर करने वाले यात्री भी एसी का मजा लें सकेंगे. अब उन्हें गर्मी में जनरल डब्बे में सफर करते हुए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा....
 

हिसार। रेल में सफर करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. अगर सब कुछ उम्मीद के मुताबिक रहा तो जल्द ही जनरल डब्बे में सफर करने वाले यात्री भी एसी का मजा लें सकेंगे. अब उन्हें गर्मी में जनरल डब्बे में सफर करते हुए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

रेलवे अधिकारियों के आदेश के बाद रेल कोच फैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एसी युक्त जनरल कोच का डिजाइन तैयार करना शुरू कर दिया है. जल्द ही एसी कोच को तैयार कर रेलवे के विभिन्न डिविजनों में भेजा जाएगा.


जनरल कोच सस्ते होने की वजह से अक्सर इनमें यात्रियों की भारी भीड़ रहती है. जनरल कोच वाली ज्यादातर ट्रेनें का ठहराव रेलवे हाल्ट से लेकर रेलवे स्टेशनों पर रहता है. रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की मदद से इन स्पेशल जनरल कोच का निर्माण किया जा रहा है.

इनकी खासियत यह होगी कि यह एसी युक्त डिजाइन वाले होंगे. जनरल कोच के शौचालयों को भी अत्याधुनिक बनाने पर विचार किया जा रहा है. रेल कोच फैक्ट्री के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जनरल एसी कोच का डिजाइन तैयार करने की दिशा में काम चल रहा है.

बहुत जल्द कोचों को तैयार कर विभिन्न डिविजनों में भेजा जाएगा. कोशिश रहेगी कि यात्रियों को सफर के दौरान किसी भी तरह की तकलीफ़ ना उठानी पड़े. यह योजना सिरे चढ़तीं है तो लाखों लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा.

कालका और शिमला एक्सप्रेस के लिए तैयार हो रहें हैं कांच वाले कोच
कालका और शिमला एक्सप्रेस के लिए भी विशेष प्रकार के कांच वाले कोच तैयार किए जा रहे हैं. इनके उपर काम शुरू हो चुका है. इसका मुख्य कारण यात्रियों को सफर के दौरान बाहरी नजारों से रुबरु करवाना है.