हरियाणा के इन जिलों में वायु प्रदूषण रोकने का फॉर्मूला, देखें पूरी जानकारी
 

 
 


गुरुग्राम 

प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए गुरुग्राम जिला में बीएस iii (पेट्रोल) व बीएस iv (डीजल) वाहनों के इस्तेमाल पर रोक

परिवहन आयुक्त, हरियाणा ने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिला के लिए जारी किए आदेश

जारी आदेशों में, बीएस iii (पेट्रोल) व बीएस iv (डीजल)  LMVs (4 व्हीलर) पर आगामी 30 नवंबर या ग्रैप की स्टेज iii हटने तक रहेगी रोक 


डीसी निशांत कुमार यादव ने दी जानकारी, आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी MV Act, 1988 की धारा 194(1) के तहत कानूनी कार्रवाई 

गुरुग्राम जिला में सख्ती से किया जाएगा आदेशों का पालन, प्रदूषण नियंत्रण में प्रशासन का सहयोग करें जिलावासी