Heat stroke: हीट स्ट्रोक से अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत, भीषण गर्मी से हुआ हाल बेहाल 

देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। बढ़ते तापमान की वजह से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। गर्मी और हीटस्ट्रोक का खतरा भी बढ़ने लगा है। 
 

Heat stroke: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। बढ़ते तापमान की वजह से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। गर्मी और हीटस्ट्रोक का खतरा भी बढ़ने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत नेशनल सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक मार्च से अबतक देश में हीटस्ट्रोक के 16 हजार से अधिक मामले रिपोर्ट किए गए जबकि 60 से अधिक लोगों की मौत हुई है। 

उच्च तापमान का सेहत पर गंभीर दुष्प्रभाव हो सकता है। ये मस्तिष्क की समस्याओं से लेकर किडनी-लिवर फेलियर तक के जोखिमों को बढ़ाने वाली हो सकती है। इसी बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने हीटस्ट्रोक को लेकर लोगों के लिए चेतावती जारी की है। उनका कहन है कि बढ़ता तापमान सेहत के लिए कई प्रकार से हानिकारक हो सकता है। इसके जानलेवा दुष्प्रभावों का भी खतरा रहता है इसलिए सभी लोगों को लू से बचाव को लेकर अलर्ट रहना चाहिए। 

ऐसे में जरूरी है कि दिन के समय आप घर से बाहर न निकलें। जरूरी काम हो तो अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखते हुए बाहर निकले। वहीं मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। अगले कुछ दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती  है। ऐसे में लू और गर्मी का डबल अटैक होगा। जिससे लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती है।