HDFC Bank Loot: हरियाणा में दिनदहाड़े 38 लाख की लूट, कैश वैन को लूट ले गए बदमाश

हरियाणा में बदमाशों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सोनीपत में शुक्रवार को सुबह दिल्ली के शख्स की हत्या कर दी गई। 
 

HDFC Bank Loot: हरियाणा में बदमाशों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सोनीपत में शुक्रवार को सुबह दिल्ली के शख्स की हत्या कर दी गई। वहीं शाम होते होते नेशनल हाईवे 44 पर स्थित HDFC बैंक की कैश रिकवरी वैन से गनमैन को गोली मार कर 38 लाख रुपये लूट लिए ।  वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहूंची और जांच में जुट गई। घायल गनमैन को इलजा के लिए दिल्ली के राजा हरीश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो बदमाश 1 बॉक्स को बाइक पर रखकर भाग रहे हैं और गनमैन उनका पीछा कर रहा है। घटना सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 स्थित एसडीएफसी बैंक के बाहर की है। 

यहां बैक की कैश वैन से दो बदमाशो ने 38 लाख रुपये लूट लिए। लूट के दौरा बदमाशों ने गनमैन पर गोली चला दी। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि मैं पेट्रोल डाल रहा था तभी 3 गोलियां चलने की आवाज आई और दो युवक कैश वैन लूटकर फरार हो गए।


लूट की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के आला अधिकारी क्राइम ब्रांच के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गए है। क्राइम ब्रांच की कई टीमें आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही हैं। एसीपी मुकेश जाखड़ ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के बाहर कैश वैन से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितना कैश था। वहीं गनमैन मानेश्वर को गोली भी लगी है। जांच की जा रही है। लूटेरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।