Haryna News: हरियाणा में रोड शो के दौरान भिड़े कांग्रेसी: धक्का मुक्की के बाद जमकर हुआ बवाल, नेता-वर्करों में लगी थी आगे रहने की होड़

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। फतेहाबाद के टोहाना में आज सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के प्रचार में निकली रोड शो में हंगामा हो गया।
 

Haryna News: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। फतेहाबाद के टोहाना में आज सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के प्रचार में निकली रोड शो में हंगामा हो गया। आगे रहने के चक्कर में कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए। कार्यकर्ताओं को आपस में लड़ते देख कांग्रेसी नेता बगल झांकते रहे। कुछ  मिनट बाद आखिरकार नेताओं नें कार्यकर्ताओं को अलग किया।

जानकारी के अनुसार टोहाना में बुधवार को सिरसा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ी कुमारी सैलजा के समर्थन में रोड शो का आयोजन किया गया। रोड शो में कांग्रेसी नेता निशान सिंह, हरपाल सिंह बुडानिया, बलजिंद्र सिंह ठरवी, जयपाल लाली सहित तमाम नेता अपने समर्थकों सहित शामिल हुए।

इस दौरान सभी नेता और उनके वर्कर एक दूसरे से आगे रहने की होड़ में दिखे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान हरपाल बुडानिया व उनके वर्करों को दूसरे कांग्रेसियों द्वारा पीछे करने का प्रयास किया गया। इसको लेकर उनमें झड़प हो गई। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ।