हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट को बड़ा झटका, केस डिसमिस, नहीं मिलेगा मेडल 

 

हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा है। अब विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक में कोई मेडल नहीं मिलेगा। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स ने उनकी अपील खारिज कर दी है। अपील पर फैसला 16 अगस्त को होना था, लेकिन 14 अगस्त को ही उनकी अपील खारिज कर दी गई। 

बता दें कि विनेश ने रेसलिंग के 50 किग्रा विमेंस कैटेगरी में लगातार 3 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। 8 अगस्त को फाइनल होना था, लेकिन मैच से पहले ओलिंपिक कमेटी ने विनेश का वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया था। जिस कारण उन्हें फाइनल नहीं खेलने दिया गया।


डिसक्वालिफाई किए जाने के बाद विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में जॉइंट सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की थी। जिसकी सुनवाई 13 अगस्त तक चली, इस दिन कहा गया कि फैसला 16 अगस्त को आएगा। लेकिन अब 14 अगस्त को ही उनकी अपील खारिज कर दी गई है।