हरियाणा के हिसार में सबसे बड़े पुल का उद्घाटन, जानें कहां कहां मिलेगा फायदा ?
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को हिसार के सूर्य नगर में रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) और रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का विधिवत उद्घाटन किया।
यह परियोजना क्षेत्रवासियों को सुगम और सुरक्षित यातायात प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार की गई है, जिससे शहर के यातायात को सुचारू बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उद्घाटन कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि यह परियोजना हिसार के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे शहर की कनेक्टिविटी में और सुधार होगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सरकार प्रदेश भर में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सूर्य नगर आरयूबी और आरओबी के निर्माण से स्थानीय निवासियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
इस अवसर पर लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि सूर्य नगर आरयूबी और आरओबी की कुल लंबाई 1185 मीटर हैं तथा इसको बनाने में कुल 79 करोड़ 40 लाख की लागत आई हैं। वर्तमान सरकार हरियाणा के चहुंमुखी विकास के लिए काम कर रही है।
उद्घाटन के मौके पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, हिसार की विधायक सावित्री जिंदल, विधायक रणधीर पनिहार, बीजेपी महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल भी मौजूद थे।
इन इलाकों को मिलेगा फायदा
इस रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) और रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) से सूर्य नगर, अर्बन एस्टेट, बिजली नगर, शिव कॉलोनी, सेक्टर 3-5, सेक्टर 1-4 समेत महावीर कॉलोनी, मिल गेट क्षेत्र के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। साथ ही हिसार-दिल्ली बाईपास तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा।
पांच बार बढ़ाई गई डेडलाइन
बता दें कि 2019 में शुरू हुई इस परियोजना का निर्माण नवंबर 2021 तक पूरा होना था। लेकिन बीच में लॉकडाउन और बिजली लाइनों की शिफ्टिंग में देरी के कारण लगभग पांच बार इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन बढ़ाई गई। सूर्य नगर रेलवे ओवर ब्रिज व अंडरपास लगभग 5 साल 8 महीने में बनकर तैयार हुआ है।