हरियाणा की तेजतर्रार IPS अफसर भारती अरोड़ा ने फिर मांगी VRS, सेवानिवृति के बाद करना चाहती हैं ये काम

 

हरियाणा की तेजतर्रार आईपीएस अफसरों में शामिल भारती अरोड़ा ने फिर से VRS के लिए आवेदन किया है। भारती अरोड़ा अपने फैसले पर अडिग है और उन्होंने पुनर्विचार पर दोबारा से वीआरएस की मांग की है और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है। Haryana IPS Bharti Arora

हरियाणा कैडर की वरिष्ठ पुलिस अफसर और अंबाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के अपने फैसले पर अडिग हैं। भारती का पहला आवेदन सूबे के गृहमंत्री अनिल विज ने यह कहकर लौटा दिया था कि वे बेहतरीन अफसर हैं और उनकी सेवाओं की प्रदेश को जरूरत है।

भारती अरोड़ा ने एक बार फिर से वीआरएस लेने की इच्छा जाहिर करते हुए अपना आवेदन दोबारा भेज दिया है। भारती अरोड़ा द्वारा अपने विभाग और एसीएस गृह की ओर से एक बार फिर से वीआरएस लेने की दृढ़ इच्छा जाहिर की है।

अनिल विज ने दोहराया कि दूसरी बार उन्होंने आवेदन भेजा है, भारती अच्छी अफसर हैं लेकिन उनका व्यक्तिगत मामला है, अब हमारी ओऱ से उनके आवेदन को ओके करते हुए सीएम मनोहर लाल के पास भेज दिया गया है। जहां से मुहर लगते ही उनकी वीआरएस पक्की हो जाएगी।

विज ने कहा कि उनकी कृष्ण भक्ति मार्ग पर जाने का उनका व्यक्तिगत मामला है, जिसे हम जबरन रोक नहीं सकते। 2031 में होनी है रिटायरमेंट यहां पर याद दिला दें कि भारती अरोड़ा का रिटायरमेंट 2031 में होना है। लेकिन, दस साल पहले ही वीआरएस लेने का फैसला कर चुकी है।

उनका कहना है कि पुलिस सेवा उनके लिए गर्व और जूनून रही है। जिंदगी वह धार्मिक तरीके से बिताना चाहती हैं और वह चैतन्‍य महाप्रभु, कबीरदास और मीराबाई की तरह प्रभु श्रीकृष्‍ण की साधना करना चाहती हैं। भारती ने अपने वीआरएस वाले पत्र में भी भक्ति मार्ग का उल्लेख किया था। उनकी शादी हरियाणा काडर के आईपीएस विकास अरोड़ा से हुई है।

1998 बैच की आईपीएस अधिकारी भारती अरोड़ा इससे पहले 2009 में अंबाला की एसपी व 2011 में जीआरपी की एसपी रह चुकी हैं। प्रदेश में कबूतरबाजों पर शिकंजा कसने के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने पिछले साल उन्हें एसआईटी का प्रभार सौंपा था। यहां रहते हुए 452 कबूतरबाजों पर शिकंजा कसने के लिए उन्हें गृह विभाग द्वारा फरवरी 2021 में सम्मानित किया गया था।

भारती अरोड़ा कई रेंज व कमिश्नरी में भी विभिन्न पदों पर अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुकी हैं। इसके अलावा राई स्पोर्ट्स स्कूल की प्रिंसिपल भी रह चुकी हैं। भारती अरोड़ा का जन्म 1971 को हुआ, जबकि आईपीएस बैच 1998 का है। उनकी सेवानिवृत्ति वर्ष 2031 में होनी थी। इससे करीब 10 साल पहले ही उन्होंने अब स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है।

बता दें कि उनके बैच के ही पंजाब के आईपीएस कुंवर विजय प्रताप ने भी अप्रैल माह में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। इसके बाद वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे।