हरियाणा में महिला ने डेढ़ साल के बेटे को नहर में फेंका, तलाश में जुटी पुलिस, पति ने बताई ये वजह 

 हरियाणा में महिला ने डेढ़ साल के बेटे को नहर में फेंका, तलाश में जुटी पुलिस, पति ने बताई ये वजह 
 
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में एक महिला ने अपने मासूम बच्चे को नहर में फेंक दिया। रविवार सुबह महिला बच्चे के साथ नहर के पास पहुंची और फिर उसे नहर में धक्का दे दिया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और नहर में बच्चे की तलाश की जा रही है।  


जानकारी के अनुसार, यह घटना गढ़ी सिकंदरपुर गांव की है।  यहां रहने वाली पूजा नाम की महिला ने अपने बच्चे को नहर में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि करीब 5- 6 साल पहले उसकी शादी मतलौडा के रहने वाले सोनू  के साथ हुई थी। करीब डेढ़ साल पहले वह मां बनी थी और उसने एक बेटे को जन्म दिया था। 

परिजनों का कहना है कि पूजा की मानसिक रूप से बिमार है और एक निजी अस्पताल में इलाज भी चल रहा है। इसलिए वह पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में थी। वहीं इस मामले में महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा लकवाग्रस्त और अंधा है।

उसकी पत्नी पूजा काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही है। 18 अगस्त को सुबह वह गढ़ी सिकंदरपुर गांव निवासी बिमला से मिलने नहर की पटरी के किनारे जा रही थी और अचानक उसकी पत्नी का पैर फिसल गया। जिससे उसका बेटा अंकुश नहर में गिर गया। तब से वह पानी में लापता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।