हरियाणा में ट्रक और बाइक की टक्कर से दर्दनाक हादसा, महिला की मौत, पति गंभीर घायल


 

 

हरियाणा के अंबाला शहर के बलदेव नगर में ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक को टक्कर लगते ही महिला ट्रक के नीचे आ गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

ट्रक की साइड लगने से हुआ हादसा

शहर में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक महिला ने अपनी जान गवा दी। हादसा इतना भयानक था कि महिला ट्रक के नीचे आ गई। दरअसल बलदेव नगर से एक ट्रक और बाइक सवार पति पत्नी जा रहे थे।

इस बीच ट्रक के साइड का हिस्सा बाइक सवार को लगा। जिसमें महिला ट्रक के नीचे आ गई, वही उनके पति को भी हादसे में चोटे आई है।

जांच में जुटी पुलिस

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रक चालक की गलती से ये हादसा हुआ है। जिसमें महिला की जान चली गई। इसके बाद ट्रक चालक अपना ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौके से पुलिस ने सभी साक्ष्य जुटाए है। इसके साथ ही शव को नागरिक अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।