Haryana Weather Update : हरियाणा के कई जिलों में बारिश, कई में हुई ओलावृष्टि, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

 

Haryana Weather Update : हरियाणा में  पिछले कई दिन से बहुत गर्मी पड़ रही थी। शनिवार को हुई बारिश ने मौसम में बदलाव कर दिया। शनिवार को हरियाणा के कई  जिलों में तेज बारिश हुई तो कई जिलों में इसके साथ ओले भी गिरे। 

जहां हरियाणा के अंबाला में सबसे अधिक बारिश हुई वहीं हिसार, रोहतक, गुरुग्राम, पंचकूला सहित कई इलाकों में बारिश हुई। भिवानी के तोशाम में तो महज 20 मिनट की बारिश से शहर में पानी भर गया था। 

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी मौसम में बदलाव रहेगा। जिसके चलते प्रदेश में कई जगह हल्की बारिश हो सकती है। बता दें कि भिवानी जिले में शनिवार को कई जगहों पर बारिश हुई। 

जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया। जबकि कस्बा तोशाम के मुख्य बाजार में तीन से साढ़े तीन फुट तक बारिश का पानी जमा हो गया। इस कारण वाहन व रेहड़ी पानी में डूब गए।

बता दें कि इस बेमौसम बारिश के कारण किसानो को चिंता सताने लगी है। दो माह पहले पाले की मार के कारण सरसों में नुकसान हुआ था और अब कटाई के समय बारिश होने से काफी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। 

इसको लेकर कृषि उप निदेशक डॉ. आत्माराम गोदारा का कहना है कि  हल्की बारिश की वजह से फसलों में नुकसान की आशंका कम है। अगर बारिश अधिक होती है तो सरसों और गेहूं की फसल में नुकसान हो सकता है।