Haryana Weather Update : हरियाणा समेत इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज ,देखें मौसम पूर्वानुमान

चक्रवाती तूफान दाना का प्रभाव कमजोर पड़ चुका है। जिसके बाद कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के ज्यादातर इलाकों में मौसम में सुधरा है।
 

Weather Update: चक्रवाती तूफान दाना का प्रभाव कमजोर पड़ चुका है। जिसके बाद कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के ज्यादातर इलाकों में मौसम में सुधरा है। बंगाल ही नहीं ओडिशा, केरल, झारखंड समेत जहां-जहां भी भारी बारिश हुई थी वहां स्थिति में सुधार हो रहा। कई इलाकों में जल स्तर घट गया है। 

 

हालांकि, मौसम विभाग ने ओडिशा, बंगाल, झारखंड में आज भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं। केरल में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी-बिहार, राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम बताते हैं आगे।

हरियाणा पंजाब में हल्की बादलवाई

हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में आज बादलवाई छाई रहने का अनुमान है। हालांकि बारिश की कम संभावना है। इस दौरान हल्की हल्की बादलवाई और गुलाबी ठंड की दस्तक दे चुकी है। 

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में आने वाले सप्ताह में किसी प्रकार की कोई बड़ी मौसमी गतिविधि की आशंका नहीं होने के कारण, स्थिति स्थिर रहने की संभावना है। दिल्ली में शनिवार को दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 33 डिग्री सेल्सियस रहा। विभाग ने रविवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई।

यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। अक्टूबर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा ठंड का असर महसूस होने लगा है। आज पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने वाला है। वहीं धीरे-धीरे तापमान में भी अंतर देखने को मिल रहा है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान 17℃ के आसपास पहुंच गया है। लखनऊ में भी बीती रात हल्की-हल्की हवा चलने से हल्की ठंड महसूस होने लगी है। बिहार में शुक्रवार को दाना तूफान की वजह से कई जगहों पर बारिश का दौर देखने को मिला। हालांकि, आज ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ रहने का अनुमान है।

राजस्थान में ठंड की आहट

दिवाली जैसे-जैसे करीब आ रही राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। जहां एक ओर दिन में धूप खिलने के साथ गर्मी रहती है वहीं रात में हल्की ठंड महसूस होने लगी है। आज भी मौसम आम तौर पर साफ रहेगा। हालांकि, कहीं-कहीं बादलों का आना-जाना हो सकता है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिससे मौसम में आगे और बदलाव संभव है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम पहुंचने से सर्दी का अहसास बढ़ने लगा है।

केरल में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर के दक्षिणी तट पर चक्रवाती गतिविधि के कारण केरल के कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिलों में आज यानी 27 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में लोगों को सावधान रहने और मौसम अलर्ट पर अपडेट रहने का आग्रह किया गया है।