Haryana Weather Update: हरियाणा में 27 और 28 अगस्त को जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
Haryana Weather Update: हरियाणा के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। इससे मौसम सुहावना होगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
आईएमडी चंडीगढ़ की मानें, तो हरियाणा में 27 और 28 को तेज बारिश होगी। इसके लिए दो दिन का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि 27 अगस्त को मेवात, पलवल और फरीदाबाद में भारी बारिश होगी। वहीं 28 अगस्त को झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में भारी बारिश की संभावना है। जिसके चलते अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा में आज लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। प्रदेश में आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है। वहीं, कुछ जिलों में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज के लिए भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।