Haryana Weather: हरियाणा के इन शहरों में जल्द हो सकती है बरसात, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?
आज इन 9 शहरों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने मंगलवार को यमुनानगर में बारिश का ऑरेंज और 8 शहरों में यलो अलर्ट जारी किया है। यमुनानगर में भारी बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो आज पंचकूला, अंबाला, बराड़ा, शाहाबाद, नारायणगढ़, जगाधरी और रादौर में तेज और हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, प्रदेश के अन्य शहरों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। कहीं- कहीं पर हल्के बादल छाए रहेंगे।
24 तारीख तक प्रदेश में बारिश
वहीं हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया है कि पंजाब से सटे पाकिस्तान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के चलते मानसून द्रोणिका की अक्षय रेखा अब दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। इससे हरियाणा में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है।
इसी के चलते 24 जुलाई तक हरियाणा के ज्यादातर इलाको में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं कुछ इलाकों में बादल भी छाए रहेंगे, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।