Haryana Weather: हरियाणा में 31 अगस्त तक बरसेंगे बादल, जानें मौसम का ताजा अपडेट

हरियाणा के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने 31 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई है।
 

Haryana Weather News: हरियाणा के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने 31 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं आज हिसार, जींद और झज्जर समेत आस-पास के इलाकों में बारिश हो सकती है। इसे लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है। 

दरअसल, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने मौसम से जुड़े ताजे अपडेट के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौसम 31 अगस्त तक परिवर्तनशील रहेगा। इसके चलते हरियाणा में अगले चार से पांच दिनों में बारिश की संभावना है। 

26 से 30 अगस्त कर होगी हरियाणा में बारिश 

डॉ. मदन खीचड़  का कहना है कि 26 अगस्त की देर रात्रि से 30 अगस्त के दौरान हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है।