Haryana Weather Alert: हरियाणा में कब होगी मॉनसून की झमाझम बारिश, देखें मौसम विभाग की जानकारी

हरियाणा में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते दो दिनों तक कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है
 
Haryana Weather Alert: हरियाणा में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते दो दिनों तक कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है, हालांकि बाद में कुछ दिनों तक लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

इसी बीच देश के कई हिस्सों में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। केरल समेत देश पूर्व के कई राज्यों में बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है। अब हरियाणा के लोगों को भी मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है।

केरल पहुंचा मानसून : मौसम विभाग की भविष्यवाणी से एक दिन पहले ही मानसून केरल पहुंच गया और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने मानसून के आने की पुष्टि कर दी है.

हरियाणा-एनसीआर में इस तारीख को दस्तक देगा मानसून : मौसम विभाग ने मानसून के 31 मई को केरल पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया था लेकिन उससे पहले ही 30 मई को मानसून ने केरल में दस्तक दे डाली. 

जल्दी मानसून के आने की वजह रेमल साइक्लोन को भी माना जा रहा है जो पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी में आया था. अब ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर मानसून की राह देख रहे हरियाणा एनसीआर में मानसून कब तक दस्तक देने वाला है. 

मौसम के जानकारों की माने तो जून के अंत तक मॉनसून हरियाणा-एनसीआर को अपनी बूंदों से भिगो सकता है. केरल को टच करने के बाद मानसून को महाराष्ट्र पहुंचने में करीब 8 से 10 दिन लगेंगे यानि कि 10 जून के आसपास मुंबई में मानसून की बारिश शुरू हो सकती है. 

15 जून के आसपास गुजरात, मध्यप्रदेश में मानसून की बारिश का दौर शुरू हो सकता है. वहीं 27 जून से 3 जुलाई के बीच मानसून के हरियाणा-एनसीआर में आने की उम्मीद जताई गई है.