Haryana Weather Alert: हरियाणा के इस जिले में हल्की बूंदाबांदी हुई शुरू, आज रात तक बदलेगा मौसम, देखें ताजा अपडेट

 
 

Haryana Weather Alert: हरियाणा में आज रात से मौसम बदलने की संभावना है। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।

हरियाणा के हिसार जिले के कुछ गांवों में हल्की बुँदाबारी  शुरू हो गई है, जिसके साथ ही मौसम में परिवर्तन आया है, इसके साथ ही यहाँ सभी को गर्मी से कुछ राहत मिली है। इसी के साथ तेज हवाये चल रही है जिससे तेज बारिश आने के भी आसार बने हुए है। 

आज रात तक हरियाणा में बारिश के आसार है जिससे गर्मी कुछ हद तक खत्म होगी। 

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में लगातार सूर्य की तपिश भी चरम पर है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी पर बना रेमल चक्रवातीय तूफान भी लगातार मैदानी क्षेत्रों से नमी खींच रहा था। इन कारणों से प्रदेश में भीषण गर्मी और अत्यधिक लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
 बताया जा रहा है कि 31 मई को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दक्षिणी पंजाब और उत्तरी राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से हवाओं की दिशा बदल जाएगी। इस विक्षोभ के असर से 31 मई से 3 जून के दौरान तेज गति से हवाएं चलने और बिखराव वाली गरज चमक के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी।