Haryana Berojgari Bhatta 2023: हरियाणा में बेरोजगारी भत्ते को लेकर आया नया अपडेट, अब करना होगा ये काम

 
 

Haryana Berojgari Bhatta 2023: हरियाणा में बेरोजगारी भत्ते के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। अब परिवार पहचान पत्र में बेरोजगार दिखाने वाले लोगों को ही इसका फायदा मिलेगा। इसके लिए अब प्रक्रिया शुरु हो गई है।

रोजगार कार्यालय में तीन साल से पंजीकृत बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। पात्र 30 नवंबर तक अपने आवेदन दे सकते हैं। 

इस बार बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन के लिए इस बार परिवार पहचान पत्र में पात्रों को बेरोजगार दर्शाया जाना जरूरी है। अगर परिवार पहचान पत्र में बेरोजगार नहीं दिखाया गया और उसकी आय दिखाई गई तो ऐसे युवाओं का बेरोजगारी भत्ता नहीं बन पाएगा।

ज्ञात रहे कि हर साल 31 अक्तूबर तक रोजगार कार्यालय में जिन युवाओं के नाम तीन साल से चल चले हैं, उनका सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता बांधा जाता है। साथ ही नए बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण भी आरंभ होता है। फतेहाबाद में एक नवंबर से 30 नवंबर तक ऐसे पात्र युवा अपना आवेदन ऑनलाइन या सरल केंद्रों से कर सकते हैं।

इसके लिए भत्ता पात्रों को 11 कॉलम का शपथ पत्र देना होता है। यह शपथ पत्र पार्षद या सरपंच के द्वारा तस्दीक किया होना चाहिए। तीन साल से जिन युवाओं का रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज है, वह शपथ पत्र व परिवार पहचान पत्र लेकर सरल केंद्र पर भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सरकार ने कहा है कि परिवार पहचान पत्र में आवेदक को बेरोजगार व महिला को हाउसवाइफ दिखाना आवश्यक है। आवेदक शिक्षार्थी नहीं होना चाहिए। 16 से 31 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं। जिनकी उम्र 35 साल हो गई है, उनको भत्ता नहीं मिलेगा।