Haryana News : हरियाणा के गुरुग्राम में बस में लगी आग, दो लोगों की जलने से मौत
Nov 8, 2023, 23:23 IST
Haryana News: हरियाणा के गुड़गांव में जिले में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। गुड़गांव सेक्टर 12 से यूपी के हमीरपुर जा रही बस में काफी मजदूर जा रहे थे। छोटे गैस सिलिंडर में ब्लास्ट के बाद बस के पिछले हिस्से में भीषण आग लग गई। इसके बाद बस धूं-धूं कर जलने लगी।
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 2 लोगों की जलने से मौत हुई है। इसके अलावा 13 गंभीर रूप से झुलसे गए । 5 घायलों को दिल्ली सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर किया गया है जबकि 8 घायलों का इलाज गुड़गांव सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है।
वहीं पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा, डीसी निशांत यादव भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर फरार है। वहीं सीपी विकास अरोड़ा ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल फोरेंसिक टीम बस की जांच कर रही है।