हरियाणा में दर्दनाक हादसा, दो गाड़ियों से टकराया ट्रक, क्लीनर की मौत, ड्राइवर गंभीर घायल


 

 

हरियाणा के पानीपत में दर्दनाक हादसा हो गया। यह हादसा फ्लाइओवर पर ट्रक और पिकअप के गाड़ी की टक्कर से हुआ। ट्रक पंजाब से दिल्ली की मंडी में जा रहा था उसी दौरान हाईवे पर दो गाड़ियों से ट्रक की टक्कर हो गई।

इन दोनों गाड़ियों में ट्रक पीछे से जा टकराया। हादसे में ट्रक क्लीनर की मौत हो गई, जबकि उसका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 मृतक और घायल दोनों दोस्त

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में जसबीर सिंह ने बताया कि वह जिला अमृतसर पंजाब का रहने वाला है। वह ट्रक ड्राइवर की नौकरी करता है।

उसके साथ उसके गांव जसतरवाल का रहने वाला कीमती लाल ट्रक पर क्लीनर के तौर पर काम करता था। शुक्रवार सुबह वह अपने क्लीनर के साथ ट्रक में सब्जी भरकर चिन्हा कर्म सिंह से आजादपुर मंडी जा रहा था।

रास्ते में जब वे पानीपत फ्लाइओवर पर दिल्ली की ओर पहुंचे, तो फ्लाइओवर पर पिकअप गाड़ी खड़ी थी। जिसमें ट्रक से आगे चल रही दूसरी पिकअप गाड़ी जा टकराई। उस पिकअप के पीछे उसका ट्रक भी जा भिड़ा। हादसे में उसे और उसके साथी को गंभीर चोट लगी।

हादसे के बाद मौके पर कंट्रोल रूम पर कॉल कर एम्बुलेंस को बुलाया गया। एम्बुलेंस की मदद से दोनों सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद कीमती लाल को मृत घोषित कर दिया। हादसा हाईवे पर बिना पासिंग दिए पिकअप के खड़े होने से हुआ है।