हरियाणा में केंद्रीय राज्यमंत्री के घर के पास बदमाशों ने की फायरिंग, शोरूम मैनेजर को लगी गोली

 

हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार देर रात केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के घर के पास विटेंज कार के शोरूम के मैनेजर को गोली मार दी। नशे में धुत 2 युवकों ने गोलियां चलाई। इस दौरान शोरूम मैनेजर के हाथ पर गोली लगी।

उसे तुरंत घायल मैनेजर को अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके को सील कर दिया।
 
पहले बाइक सवार को टक्कर मारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार दो युवकों ने शराब पी रखी थी। उन्होंने पहले बाइक सवार को टक्कर मार दी। तभी वहां कार शोरूम के मैनेजर रिंकू सागर भी आ गए। उन्होंने बाइक सवार युवक को उठाया। रिंकू ने युवकों से बाइक सवार को टक्कर मारने की वजह पूछी। तभी युवकों ने उनके साथ बहस करनी शुरू कर दी।

उनमें से एक युवक ने रिंकू सागर पर गोलियां चला दी। युवक ने दो राउंड फायरिंग की। एक गोली रिंकू को छूकर निकल गई, जबकि दूसरी गोली उनके हाथ पर लगी। गोली लगने के बाद रिंकू के हाथ से खून निकलने लगा। 

कार में भागे दोनों युवक
इसके बाद दोनों युवक अपनी कार लेकर भाग गए। आसपास के लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम और सेक्टर 28 चौकी के इंचार्ज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से गोली के खोल बरामद किए।