Haryana School Holidays: हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर आया ये आदेश, अब इतने दिन मिलेगी छुट्टी

हरियाणा में ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी को जारी किए गए हैं
 

Haryana School Holidays: हरियाणा में ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी को जारी किए गए हैं. सभी से अपने अधीनस्थ स्कूलों (निजी और प्राइवेट) में आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित कराने के बारे निर्देश दिए गए हैं.

हरियाणा के सभी स्कूल रहेंगे बंद: हरियाणा सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूल कल से बंद रहेंगे. स्कूल 28 मई से 30 जून तक बंद रहेंगे. स्कूल अब एक जुलाई को खुलेंगे. 

पांचवीं तक के स्कूलों में अवकाश पहले घोषित: प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते कई जिले के डीसी ने पांचवीं तक के सभी स्कूलों में पहले ही 21 मई से 31 मई तक अवकाश की घोषणा कर दी थी. अब सभी स्कूल एक जुलाई को खुलेंगे.

स्कूल के समय में भी करना पड़ा था बदलाव: हरियाणा में भीषण गर्मी के चलते स्कूल शिक्षा निदेशालय को स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में भी बदलाव करना पड़ा था. 

निदेशालय द्वारा बीते दिनों सिंगल शिफ्ट स्कूल और डबल शिफ्ट स्कूल, दोनों के सुबह खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया था. लेकिन कोई राहत नहीं मिलने पर अब सभी कक्षाओं के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है.