Haryana School Holidays: हरियाणा के 10 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, जिला उपयुक्तों ने जारी किया आदेश 

हरियाणा के सिरसा, हिसार, जींद , सोनीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल, नूंह, चरखी दादरी, कैथल समेत 10 जिलों में आज से छुट्टियां कर दी गई है।
 

Haryana School Holidays: हरियाणा के सिरसा, हिसार, जींद , सोनीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल, नूंह, चरखी दादरी, कैथल समेत 10 जिलों में आज से छुट्टियां कर दी गई है। भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां की है। अब 26 मई को स्कूल खुलेंगे।

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने भीषण गर्मी को देखते हुए बालवाटिका से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की 20 मई से 24 मई तक की अवकाश की घोषणा

शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टाफ पूर्व की भांति विद्यालय में उपस्थित रहेगा

हिसार उपायुक्त प्रदीप दहिया ने भीषण गर्मी के मौसम के मद्देनजर बालवाटिका से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की 20 मई से 24 मई तक की अवकाश की घोषणा की है। 

उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अवकाश अवधि के दौरान जिले में कोई भी बाल वाटिका से लेकर आठवीं कक्षा तक का सरकारी, अर्धसरकारी व प्राइवेट विद्यालय खुला ना रहे। उपायुक्त ने आदेशों की दृढ़ता से पालन किए जाने को कहा है। 

यह आदेश केवल विद्यार्थियों के लिए ही जारी किए गए हैं। स्कूल का शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टाफ पूर्व की भांति विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर अभिभावक बाहर जाते समय अगर बच्चों को साथ ले जा रहे हैं तो पर्याप्त मात्रा में पानी, ओआरएस, घर में बने पेय जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ की बोतल अवश्य साथ रखें। घर से बाहर निकलते समय सिर पर कपड़ा व पूरी बाजू के कपड़े पहनें।

उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि गर्मी में अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें व नंगे पांव बाहर न निकलें। काम के बीच में थोड़ा-थोड़ा विश्राम अवश्य लें। गर्मी के मौसम में जंक फूड के सेवन से परहेज करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं।

खासतौर से दोपहर 12 बजे से लेकर सायं 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाए। यदि बच्चे को चक्कर आए, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो चिकित्सक को अवश्य दिखाएं।