Haryana Rojgar Mela 2024: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन लगेगा रोजगार मेला 

 हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन लगेगा रोजगार मेला 
 
Haryana Rojgar Mela 2024: अगर आप भी एक अच्छी नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। हरियाणा के पलवल में 21 नवंबर को जिला रोजगार कार्यालय की तरफ से रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। 

जिसमें कई बड़ी कंपनियां शामिल होंगी। ऐसे में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पानें का यह एक अच्छा अवसर है। इस रोजगार मेले में शामिल होकर आप भी अपनी योग्यतानुसार अच्छे से अच्छे लेवल की नौकरी पा सकते हैं।

21 नवंबर को होगा रोजगार मेले का आयोजन 
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के पलवल में जिला रोजगार कार्यालय में 21 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन होगा। इच्छुक अभ्यर्थी 21 नवंबर की सुबह 10 बजे इस फेयर में शामिल हो सकते है। इस रोजगार मेले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हरियाणा जिला रोजगार कार्यालय की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। 


वहीं इस पर जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने बताया कि साक्षात्कार में शामिल होने के लिए आवेदक अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आएं। इसके अलावा अभ्यर्थी अपना अपडेटेट रिज्यूम भी साथ लेकर जाएं। इस जॉब फेयर में क्रॉस लर्निंग फ्यूचर प्रोस्पेक्टिव बैंकर्स, स्वर्ण इंफ्राटेल, इंपीरियल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, फोनिक्स कॉन्टैक्ट प्राइवेट लिमिटेड समेत कई कंपनियां उम्मीदवारों का चयन करने पहुंचेंगी।