Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज बस का ड्राइवर गिरफ्तार,बस में मिला साढ़े 4 किलो डोडा पोस्त, राजस्थान से लेकर आया था

हरियाणा के सिरसा जिले में राजस्थान के पोकरण के बीच चलने वाली हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।
 

Haryana Roadways: हरियाणा के सिरसा जिले में राजस्थान के पोकरण के बीच चलने वाली हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। ड्राइवर बस में राजस्थान से डोडा पोस्त लेकर आ रहा था। पुलिस ने जमाल गांव के पास बस रोककर तलाशी ली। इस दौान चालक के पास से 4 किलो 485 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी रमेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

चुनाव को लेकर की जा रही थी वाहनों की जांच

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर जमाल के समीप वाहनों की जांच की जा रही थी। शुक्रवार शाम को राजस्थान के नोहर की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज बस की तलाशी ली गई। पुलिस ने देखा कि रोडवेज बस चालक की सीट के पीछे एक प्लास्टिक का कट्टा रखा हुआ था। पुलिस ने जब कट्टा के बारे में पूछा कि ये किसका है। इस पर बस चालक हड़बड़ा कर कहने लगा कि यह तो मेरा है। इसके बाद पुलिस ने तालाशी ली। पुलिस ने नजदीकी राजपत्रित अधिकारी को मौका पर बुलाया गया।

जांच में जुटी पुलिस

राजपात्रित अधिकारी कृष्ण कुमार राजकीय सीनियर सेकेंडरी रुपावास को बुलाकर तलाशी ली। जिसमें डोडा पोस्त मिला। बरामद थैला सहित डोडा पोस्त का कंप्यूटराइज् काटा से वजन किया गया। बस चालक के पास 4 किलो 685 ग्राम पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। आरोपी चालक रमेश कुमार निवासी नाथूसरी कलां ने बताया कि वह राजस्थान के नोहर से डोडा पोस्त लेकर आया।

जांच अधिकारी पूनम सिंह ने बताया कि मामले की अभी जांच कर रहे हैं।