Haryana Roadways Bus: हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, चालक परिचालक समेत 20 यात्री घायल

 
 

 

हरियाणा रोडवेज की बस टोहाना के पास पलट गई। बताया जा रहा है कि बस फतेहाबाद से चंडीगढ़ जा रही थी कि रास्ते में टोहाना के पास पलट गई। हादसे में चालक परिचालक समेत 20 यात्री घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद डिपो की रोडवेज बस आज सुबह फतेहाबाद से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी। बस रतिया से निकलकर जब टोहाना की तरफ रवाना हुई थी। टोहाना के पास गांव जमालपुर के पास ओवरब्रिज निर्माणाधीन के चलते वाहन जमालपुर से वाया दमकौरा होकर टोहाना निकल रहे हैं। 

इसी रोड पर चलते हुए रोडवेज बस अचानक साढ़े 8 बजे के करीब रोड के किनारे मिट्टी धंसने से पलट गई, जिससे वहां चीख-पुकार मच गई।

वहां से गुजर रहे व आसपास काम कर रहे लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बस में सवार लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। दर्जनभर से ज्यादा लोगों को चोटें लगी, जिस पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

घायल सवारियों ने बताया कि सामने से वाहन आ रहा था, उसे साइड देने के लिए रोडवेज बस चालक ने बस को साइड में उतारा, लेकिन मिट्टी कच्ची होने के चलते धंस गई, जिस कारण बस रोड के किनारे पलट गई। 

घायल शकुंतला ने बताया कि वह फतेहाबाद से पटियाला जाने के लिए सवार हुई थी। अचानक ही बस पलटी तो उसे पता नहीं चला। कुछ देर के लिए वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो देखा कि लोग सामने वाला शीशा तोडक़र वहां से निकल रहे थे। कुछ समय बाद उसे भी सहायता के लिए पहुंचे लोगों ने बाहर निकाला।