Haryana Result: हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद तेज, पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे सीएम सैनी और मोहन लाल बड़ौली
हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। यही वजह है कि सीएम नायब सिंह सैनी दिल्ली पहुंच। सीएम सैनी कुछ ही देर में दिल्ली के हरियाणा भवन पहुंचेंगे।
Oct 9, 2024, 10:30 IST
Haryana Election Result: हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। यही वजह है कि सीएम नायब सिंह सैनी दिल्ली पहुंच। सीएम सैनी कुछ ही देर में दिल्ली के हरियाणा भवन पहुंचेंगे।
दरअसल, हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। प्रदेश की कमान फिर से नयाब सैनी संभालेंगे या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
इसी बीच सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचे गए हैं। दोनों नेता हेलीकॉप्टर से एक साथ दिल्ली आए हैं। थोड़ी देर में दोनों दिग्गज नेता बीजेपी हाईकमान और केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे।
हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने पहले ही साफ कर दिया है कि नायब सिंह सैनी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी विधानसभा चुनावों से पहले कहा था कि बीजेपी की सरकार आने पर सीएम सैनी ही हरियाणा के सीएम होंगे।
ऐसे में हाईकमान का रुख क्या है, ये भी देखना होगा।