हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने BJP को दिखाए बागी तेवर, बुलाई अपने समर्थको की बैठक

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने BJP को दिखाए बागी तेवर, बुलाई अपने समर्थको की बैठक
 
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसी बीच बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने अपने समर्थको की बैठक बुलाई है। आज रानियां हलके के एक निजी होटल में समर्थकों की ये बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में बिजली मंत्री विधानसभा चुनाव से पहले कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। 

वहीं बीजेपी को अलविदा कहने की राजनीतिक हलकों में भी चर्चा चल रही है। दरअसल रणजीत चौटाला गोपाल कांडा और गोविंद कांडा के द्वारा रानियां सीट से उम्मीदवार की घोषणा करने से नाराज है। 

गोविंद कांडा भाजपा नेता है तो वहीं गोपाल कांडा की अपनी पार्टी है हरियाणा लोकहित पार्टी जो एनडीए गठबंधन में है। रणजीत चौटाला ने गोपाल कांडा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि गोपाल कांडा का काम है 1 सीट जीतो और फिर सीएम से CLU करवाओ। इस बार सिरसा भी हारेंगे।

रणजीत सिंह पहले ही कह चुके हैं कि अगर हलोपा और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे और रानियां सीट पर किसी और को उतारा गया तो वह अपना फैसला लेने के लिए मजबूर होंगे। हालांकि अभी तक बीजेपी हाई कमान की ओर से कोई भी बयान नहीं आया है।