हरियाणा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, काका राणा गैंग के 2 आरोपियों को लगी पैर में गोली


 

 
हरियाणा पुलिस और अपराधियों के बीच कैमला गढ़ रोड पर मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 3 अपराधी पकड़े गए हैं। तीनों अपराधी राणा गैंग से संबंधित है। काका राणा गैंग ने घरौंडा में जेएमडी मोबाइल शोरूम पिपली में अनाज मंडी और कुरुक्षेत्र में इमिग्रेशन सेंटर पर फायरिंग की थी।

शनिवार सुबह करीब 3 बजे सीआईए कुरुक्षेत्र को कैमला-गढ़ी मुल्तान रोड पर तीन अपराधियों के मौजूद होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस को एक बाइक पर तीन युवक दिखाई दिए।

पुलिस को देखते ही तीनों अपराधियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग भी कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। अपराधियों के पास पुलिस ने दो पिस्तौल बरामद किए हैं।

हिसार, फरीदाबाद और भिवानी के रहने वाले
पुलिस के मुताबिक जिन दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है उनका नाम संदीप है। इनमें से एक हिसार और दूसरा फरीदाबाद निवाली है। तीसरे बदमाश की पहचान रितिक के रुप में हुई है जो भिवानी का रहने वाला है। इनमें से दो बदमाशों के पास हथियार थे। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी काका राणा गैंग से जुड़े हुए हैं। 

काका राणा विदेश से अपना गैंग चला रहा है और विदेश से ही देश में बिजनेसमैन को फिरौती के लिए फोन करता है उन्हें जान से मारने की धमकी भी देता है।
 
इमीग्रेशन सेंटर पर फायरिंग के शामिल थे बदमाश
सीआईए प्रभारी मोहन लाल ने कहा कि तीनों शूटर काका राणा गैंस से संबंधित है। 23 अक्टूबर को इन्होंने कुरुक्षेत्र में वर्ल्ड  वाइड इमीग्रेशन सेंटर पर गोलियां चलाई थी और 28 अक्टूबर को पिपली की अनाज मंडी में एक बिजनेसमैन की दुकान पर फायरिंग की थी।

इसी दिन उन्होंने घरौंडा में एक मोबाइल शोरूम पर गोलियां चलाई थी। काका राणा ने तीनों व्यापारियों से 1-1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। 


 पुलिस पहले भी कर चुकी है गिरफ्तारियां
पुलिस ने इमिग्रेशन मामले में 3-4 लड़कों को अरेस्ट किया था। इस घटना में बाइक चलाने वाले लड़के को पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस ने बाईक और पिस्टल स्पलाई करने वाले दो लड़कों को भी गिरफ्तार किया था। 3 शूटर बच थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी।