हरियाणा में पुलिस इंस्पेक्टर की मां का हत्या, चोरों ने दुपट्टे से गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

 
हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस इंस्पेक्टर की मां की हत्या कर दी गई। चोरी की नियत से घर में घुसे चोरों ने पुलिस इंस्पेक्टर की मां को मौत के घाट उतार दिया।  चोरों ने इंस्पेक्टर की मां का गला दुपट्टे से घोंटा।  जब चोर घर में घूसे तो वह घर में अकेली थी।  

सूचना मिलते ही एसपी राजीव देशवाल मौके पर पहुंचे। एसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। 

मामला यमुनानगर के टाउनपार्क के पीछे फरकपुर थाना के पास का है। निर्मल सिंह पंचकूला पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। इंस्पेक्टर की मां राजबाला यमुनानगर में रहती थी। जानकारी के अनुसार सोमवार सोमवार को लगभग ढाई बजे के बीच इंस्पेक्टर निर्मल की मां घर पर अकेली थी।

 इस दौरान चोरी की घटना को अंजाम देने के इरादे से चोर मकान के पीछे से सीढ़ी लगाकर घुस गए।  यहां उन्होंने राजबाला की हत्या कर दी।

CCTV में कैद होने से बचने के लिए पीछे से दाखिल हुए थे
SP राजीव देशवाल के अनुसार हत्या की सूचना के बाद वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी घर में पीछे से अंदर दाखिल हुए, क्योंकि घर के मैन गेट और सड़क पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।