हरियाणा में घर के बाहर फायरिंग कर मांगी फिरौती, असला सप्लायर आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी क्षेत्र के गांव में घर के बाहर फायरिंग कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। मामले की जांच स्पेशल डीटैक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एएसआई तरसेम कुमार की टीम ने की। स्पेशल डीटैक्टिव टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी राजेश कालिया ने बताया कि 5 सितंबर को पूंडरी क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर बाइक पर सवार नकाबपोश युवकों द्वारा फायरिंग करके 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी।
कब्जे से ये सामान हुआ बरामद
थाना पूंडरी में दर्ज मामले की जांच दौरान स्पेशल डीटैक्टिव यूनिट द्वारा आरोपी ढांड एरिया से एक गाड़ी सहित आरोपी सुमित उर्फ दुलो निवासी कलसोरा जिला करनाल, साहिल निवासी करतार पुर जिला करनाल तथा साहिल उर्फ शैली निवासी इस्माईलाबाद जिला कुरूक्षेत्र को गिरफ्तार किया गया था। जिनके कब्जे से दो देसी पिस्तौल, एक मैगजीन, 4 रौंद, 50 हजार कैश तथा मोबाइल बरामद हुए थे।
2 दिन का रिमांड किया हासिल
आरोपियों का व्यापक पूछताछ के लिए कोर्ट से 20 सितंबर तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। उपरोक्त आरोपियों को आरोपी शाहिद द्वारा ही अवैध असला अमुनेशन सप्लाई किया गया था।
पूछताछ दौरान उक्त गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तीनों आरोपी अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।