Haryana PGT Teacher Recruitment : हरियाणा में टीचर्स के 3,069 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 14 अगस्त से पहले करें अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अगस्त 2024 है। उम्मीदवार 14 अगस्त 2024 (शाम 5:00 बजे) तक ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। यहां देखिए भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल
ऐसे करें अप्लाई
हरियाणा पीजीटी टीचर पोस्ट पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- hpsc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट की होम पेज पर New Vacancies के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद Haryana Post Graduate Teacher PGT Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से ही एप्लीकेश फॉर्म भर सकते हैं।
Apply करने के बाद कैंडिडेट्स प्रिंट लेना ना भूलें।
फीस
इस भर्ती के लिए पुरुष कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।
वहीं, रिजर्व कैटेगरी के लिए फीस 250 रुपये है।
जबकि महिलाओं के लिए फीस 250 रुपये तय है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।
पीजीटी टीचर के पद पर आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद ही पूरी होगी।
योग्यता और आयु सीमा
हरियाणा में पीजीटी टीचर की इस वैकेंसी में अलग-अलग विषयों के लिए भर्तियां निकली हैं। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही बीएड पास करने वाले कैंडिडेट्स ही आवेदन के पात्र हैं। पीजीटी टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 42 साल से कम होनी चाहिए।
सैलरी
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पीजीटी टीचर के पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पे लेवल 7 के तहत सैलरी मिलेगी। इसमें सैलरी 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक होगी। सेलेक्शन प्रोसेस और वैकेंसी से जुड़ी डिटेल्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।