Haryana Pension Scheme: हरियाणा में पेंशन को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, कही ये बात 
 

 

 हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि अगर भाजपा की नियत ठीक होती तो पड़ोसी राज्य राजस्थान में उनकी ही सरकार है, वहां बुढ़ापा पेंशन हरियाणा से आधी भी नहीं है। 

उन्होंने कहा कि जेजेपी ने सत्ता में हिस्सेदारी के दौरान हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक पहुंचाई। इतना ही नहीं बिना भेदभाव के पूरे हरियाणा में काम करवाए और सड़क से लेकर हवाई उड़ान तक विकास कार्य किए। वे बुधवार को अटेली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों से रूबरू थे।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अटेली विधानसभा बनने के बाद यहां की जनता ने दो बार भाजपा और एक बार कांग्रेस के विधायक बनाए। उन्होंने कहा कि यहां की जनता राष्ट्रीय नेता के चेहरे को देखकर वोट देती रही लेकिन जब विकास की बात आती है तो यहां कुछ नहीं है। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले 15 सालों में किसी भी विधायक ने अटेली में कोई बड़ा प्रोजेक्ट लाकर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने हरियाणा को एक नजर से देखा और यहां सैकड़ों करोड़ रुपये सड़कों पर खर्च किए। वहीं बाछौद हवाई पट्टी पर पहले हवाई जहाज नहीं उड़ते थे, अब 10 हवाई जहाज उड़ रहे है और आगे यह संख्या ओर भी बढ़ेगी। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व कांग्रेस  सरकार के दौरान विकास कार्य केवल रोहतक में ही सिमट कर रह गए थे, जैसे ही रोहतक की सीमा खत्म होती, सड़क छोटी हो जाती थी। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब जजपा की सत्ता में भागीदारी हुई तो पार्टी के पास 10 विधायकों की ताकत थी और हमने हर क्षेत्र की सड़कों को सुधारा। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में जैसे गांव में आप सरपंच बनाने के लिए एकजुट होते है, वैसे ही पूरा क्षेत्र जजपा विधायक बनाने के लिए एकजुट हो जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्य का जो क्रम हमने शुरू किया था, उसे आगे निरंतर जारी रखा जाएगा। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल भी यह कहते थे कि बदलाव तभी आएगा जब हम सब एकजुट होंगे। 

उन्होंने कहा कि सत्ता में भागीदारी होने पर जेजेपी ने हरियाणा के युवाओं के लिए प्राइवेट कंपनी में 75 फीसदी आरक्षण का कानून,  50 फीसदी महिलाओं की पंचायती राज में भागीदारी सुनिश्चित की। साथ ही  किसानों की फसल का एक- एक दाना खरीदा और समय पर पैसा खाते में डाला। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यहां पिछले साल ओले पड़े तो 20 दिन में मुआवजे का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया।