Haryana news : हरियाणा के पानीपत में युवक की हत्या, घर के बाहर पड़ा मिला शव, फोन पर बात करता हुआ निकला था घर से बाहर

हरियाणा के पानीपत में एक युवक का शव घर के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला।
 

Haryana news : हरियाणा के पानीपत में एक युवक का शव घर के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। जब परिजनों ने दरवाजा खोला तो बेटे का शव देख आनन-फानन में तुरंत उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पातल पहुंची और शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया।

फोन पर बात करता हुआ गया था घर से बाहर

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान प्रवीन निवासी गांव निंबरी के रूप में हुई है। वह 3 भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उससे छोटा भाई अंकुश और सबसे छोटी बहन मनीषा है। पिता के देहांत के बाद से 21 वर्षीय प्रवीन दिहाड़ी-मजदूरी कर घर का गुजारा चलाता था। बीती रात करीब 11 बजे वह घर से फोन पर बात करता हुआ बाहर की ओर चला गया।

रात भर वह वापस नहीं लौटा। शनिवार अल सुबह करीब 4 बजे पड़ोसी और दूध वाले ने उसे घर के बाहर गली में पड़ा देखा। जिसके बाद उन्होंने इस बारे में उसके परिजनों को बताया। उसके सिर पर चोट लगी थी। जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।