Haryana News: हरियाणा में गांव के ही लड़के के साथ भाग गई जवान बेटी, पिता ने उठाया खौफनाक कदम 

हरियाणा में गांव के ही लड़के के साथ भाग गई जवान बेटी, पिता ने उठाया खौफनाक कदम 
 
Haryana News: हरियाणा के सिरसा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कालांवाली में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मृतक की बेटी ने भागकर शादी कर ली थी। 

इसी बात से आहत होकर पिता ने अपनी जान दे दी। इस मामले में पुलिस ने बेटे अर्शदीप की शिकायत पर मृतक की बेटी समेत पांच लोगों खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानें क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार ये मामला कालांवाली के गांव पक्का शहीदां का है। यहां रहने वाले टहल सिंह की 20 साल की बेटी ने भागकर शादी कर ली। इससे आहत होकर उसने कीटनाशक पी लिया और उसकी मौत गई। 

29 जुलाई को मां के साथ नानके गई थी बहन 
इस मामले में मृतक के बेटे अर्शदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत दी। उसने बताया कि वह दो भाई व एक बहन है। उसकी बहन रजनदीप कौर मां के साथ 29 जुलाई को उसके नानके पंजाब में गई थी। उसकी मां वापस गांव आ गई और रजनदीप कौर वहीं रुक गई। 

घर से ले गई सोने के जेवर 
बीते 1 अगस्त को सुखदीप सिंह निवासी गांव पक्का शहीदां बुआ का बेटा बनकर उसके नानके पहुंचा। इसके बाद उसकी बहन रजनदीप को नया गांव ले गया। यहां सुखदीप और रजनदीप ने शादी कर ली। अर्शदीप का कहना है कि उसकी बहन नानके जाते समय घर से करीब एक तोला सोने के कांटे, डेढ़ तोला सोने की मोहर छिपाकर ले गई थी।

पिता ने की आत्महत्या 
इसका पता जब उसके पिता को लगा तो उन्होनें सुखदीप सिंह से बात की और सोने के आभूषण मांगे। लेकिन उन्होनें उसके पिता को धमकी देते हुए कहा कि घर बैठ जा जाके, नहीं तो तेरे बेटों को मरवा देंगे। इस बात से परेशान होकर पिता ने कीटनाशक पी लिया। 

बेटी सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

परिजन आनन फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर यहा डॉक्टरों ने टहल सिंह को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल कालांवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही बेटे अर्शदीप के बयान के आधार पर मृतक की बेटी और पति सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।