Haryana News: हरियाणा में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, हादसे में महिला की मौत, बाप -बेटे घायल
Haryana News: हरियाणा के जींद में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां जींद-पानीपत रोड पर गांव बुढ़ाखेड़ा के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें खानपुर पीजीआई रेफर किया गया है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक महिला की पहचान हिसार निवासी 59 वर्षीय कुसुम के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पानीपत निवासी डॉक्टर सुरेश कुमार अपनी गाड़ी में सवार होकर अपनी बहन कुसुम को हिसार छोड़ने के लिए जा रहा था। उनके साथ सुरेश के दो बेटे अभिनव और तुषार भी थे।
जब वह गांव बुढ़ाखेड़ा के पास पहुंचे, तो उनकी कार का संतुलन एकदम से बिगड़ गया और कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। कार में सवार डा. सुरेश, कुसुम, तुषार और अभिनव गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को गाड़ी से निकालकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
यहां पर डॉक्टरों ने कुसुम को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीनों को प्राथमिक उपचार देकर खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।