Haryana News: हरियाणा में प्रेमी ने महिला को उतारा मौत के घाट, देखता रह गया पति; दोनों बेटों को कमरे में किया बंद
 

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां गांव बहादुरपुरा के सामुदायिक केंद्र परिसर में सो रही महिला को आधी रात गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

 

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां गांव बहादुरपुरा के सामुदायिक केंद्र परिसर में सो रही महिला को आधी रात गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक महिला की पहचान मूल रूप से यूपी के रहने वाली 38 वर्षीय सावित्री के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

खेमकरण वासी गांव धर्मपुर मैथरा जिला संभल, उतर प्रदेश हाल ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाते हुए बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। परिवार के साथ गांव के सामुदायिक केंद्र में रहता है। 

उसके तीन बेटे हैं, जिनमें से बड़ा बेटा अजय बनारस में प्राईवेट नौकरी करता है तो वहीं दो बच्चे उनके पास रहते हैं। उसके पैतृक गांव का ही युवक रामबीर उसकी पत्नी के साथ करीब डेढ़ साल से संपर्क में था और वह उसे बहला फुसला कर शादी की नियत से मोहाली, पंजाब ले गया था।


उसने वहां उसे करीब 14 महीने अपने पास रखा तो किसी तरह उसकी पत्नी उससे छूटकर आ गई थी। इसके बाद से ही रामबीर उन्हें धमकी दे रहा था। हर रोज की तरह वे गत रात को सो गए थे। आधी रात करीब 12.30 बजे दो युवक वहां आए तो उनकी आवाज सुनकर उसकी नींद खुल गई।

 उसने पहचाना तो एक युवक रामबीर ही था। उसने रात को उनके पास आने का विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी तो मारपीट भी करने लगे। वहीं इसी दौरान आरोपियों में कमरे में सो रहे दोनों बेटों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया।

आरोपियों की मारपीट से किसी तरह छूटकर वह कम्यूनिटी सेंटर के पीछे की ओर गया और देखा कि दोनों आरोपी उसकी पत्नी को उठाकर वहीं पर स्थित पार्क में ले गए और कुछ देर बाद वहां से फरार हो गए। उन्होंने वहां जाकर देखा तो पत्नी सावित्री बेहोश पड़ी थी।

 शौर मचाया तो आसपास के लोग भी जमा हो गए और तत्काल ही पत्नी सावित्री को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि उसकी मौत गला दबाने से हुई है। उधर सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तो शव कब्जे में लिया। वहीं शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।