Haryana News: हरियाणा में गला काटकर युवती की हत्या, नहर के पास इस हालत में मिली लाश 

 

हरियाणा के रेवाड़ी  में गला काटकर एक युवती की हत्या कर दी गई। यहां रामगढ़-कुंभावास रोड पर नहर के पास मंगलवार को युवती का शव बरामद हुआ। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

इस हालत में मिली युवती की लाश 
जानकारी के मुताबिक रामगढ़-कुंभावास रोड पर नहर के समीप कच्चे रास्ते पर युवती की लाश पड़ी हुई थी। युवती का गला तेजधार हथियार से रेता हुआ था। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 

तेजधार हथियार से युवती का गला काटा 
पुलिस के मुताबिक मृतक युवती की उम्र करीब 22 से 24 साल है। युवती का गला किसी तेजधार हथियार से काटा गया है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया कि लड़की की हत्या इसी जगह की गई या फिर शव यहां लाकर फेंका गया। 

जांच में जुटी पुलिस 
पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। साथ ही युवती की शिनाख्त को लेकर भी प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।