Haryana News: हरियाणा में ये रोड बनेगा अब six लेन! इन लोगो को होगा तगड़ा फायदा
हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक और नई योजना बनाई गई है।
शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए गुरुग्राम मेट्रो विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने इफको चौक से महावीर चौक तक मौजूदा सड़क को छह लेन का बनाने का फैसला किया है और इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है।
यह है नई प्लानिंग जीएमडीए का कहना है कि शहर में गुरुग्राम-महरौली रोड (महावीर चौक से इफको चौक) पर यातायात का काफी दबाव रहता है। इस हिस्से में फुटपाथ और डिवाइडर भी टूटे हुए हैं।
जिसके कारण सड़क पर अक्सर ट्रैफिक जाम लगता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब इसके लिए नई डीपीआर तैयार की गई है। नई तैयार डीपीआर के अनुसार मौजूदा चार लेन वाली सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर छह लेन की जाएगी।
वहीं, पैदल यात्रियों के लिए ग्रीन बेल्ट में जाने के लिए फुटपाथ और लाइट की व्यवस्था की जाएगी। सेक्टर-14 के पास ट्रैफिक लाइट और डिवाइडर कट को बंद करके सड़क पर यू-टर्न का प्रावधान किया जा सकता है। इसके अलावा सुखराली गांव में सड़क के दोनों तरफ से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। जीएमडीए के एक अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता हटने के बाद इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे रोडवेज बसों के संचालन में भी राहत मिलेगी।