Haryana News: हरियाणा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौके पर ही मौत, चालक गिरफ्तार 

हरियाणा के करनाल में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर- ट्राली ने बाइक सवार तीन युवको को कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
 

Haryana News: हरियाणा के करनाल में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर- ट्राली ने बाइक सवार तीन युवको को कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि जलमाना चौकी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को पुलिस ने पकड़ लिया।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवारों को कुचला 
जानकारी के अनुसार ये हादसा शुक्रवार देर रात को हुआ।  मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया रात करीब 11 बजे तीन युवक बाइक पर सवार होकर असंध से जींद की तरफ जा रहे थे। 

जब वह गांव अरडाना के बस अड्डे पर पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पूरी ट्राली पराली से भरी हुई थी। टक्कर के बाद तीनो युवक सड़क पर गिर गए। लेकिन चालक ने ट्राली रोकने के बजाय उनपर ही चढ़ा दी और तीनों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। 

तीसरे युवक की नहीं हुई पहचान 

इस मामले में असंध थाना के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि अब तक दो मृतकों की पहचान हुई है। दोनों ही जींद जिले के रहने वाले है। एक युवक की पहचान रतौली गांव निवासी 30 वर्षीय रामशरण के रूप में हुई है। रामशरण 2017 में होमगार्ड में भर्ती हुआ था। जो मौजूद समय में गांव पिल्लुखेड़ा में तैनात था। वहीं दूसरे युवक की पहचान अलेवा गांव निवासी 27 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है। लेकिन तीसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

आरोपी ट्रैक्टर- ट्राली चालक गिरफ्तार 

वहीं हादसे के बाद मौके से फरार ट्राली चालक को भी पुलिस ने जलमाना चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस तीसरे युवक की शिनाख्त के भी प्रयास कर रही है।