Haryana News: हरियाणा में किसानों को राहत, कैबिनेट बैठक में कृषि ट्यूबवेलों को लेकर लिया गया ये बड़ा फैसला 

 कैबिनेट बैठक में कृषि ट्यूबवेलों को लेकर लिया गया ये बड़ा फैसला 
 
Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक कई अहम फैसले लिए गए है। कैबिनेट बैठक में किसान हित में बड़ा फैसला लेते हुए किसानों के लिए कृषि नलकूपों का लोड स्वेच्छा से बढ़ाने का निर्णय लिया है। 

अब किसान अगर दूसरी जगह ट्यूबेल लगाना चाहेंगे तो उनके लिए नियम-शर्तें नहीं लागू होंगी। अब इच्छुक किसान अपने नलकूलों का लोड बढ़ाने के लिए 1 जुलाई से 15 जुलाई, 2024 तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

इसी के साथ बैठक में फैसला लिया गया कि एसोसिएट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने हेतु आयु में पांच साल की छूट दी जाएगी। बैठक में किसानों के लिए भी आवश्यक फैसले लिए गए। हरियाणा के किसान बिजली का स्वैच्छिक लोड बढ़वा सकेंगे। एक जुलाई से 15 दिन तक स्वैचछिक लोड बढ़वाया जा सकता है।