Haryana news : हरियाणा के इस स्टेशन पर रेलवे ने महिलाओं के लिए शुरु की खास पहल, अब मुफ्त मिलेगी ये सुविधा
Haryana news : रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई बड़े कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में रेलवे ने महिलाओं को सम्मान देने के लिए एक और नई पहल शुरु की है। रेलवे स्टेशन पर महिलाओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
महिलाओं को मुफ्त मिलेगी ये सुविधा
ट्रेन में सफर के दौरान महिलाएं स्वस्थ व स्वच्छ रह सकें, इसके लिए धर्मनगरी कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर 2 नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन मशीनें लगाई गई हैं, जिससे महिलाएं अब बिना पैसे खर्च किए ही पैड ले पाएंगी. रेलवे स्टेशन पर लगी यह 100 पैड की क्षमता वाली ऑटोमेटिक नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन मशीन महिला यात्रियों के लिए काफी अहम सुविधा साबित होगी.
रेलवे स्टेशन पर लगी इस मशीन को देखकर महिला यात्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि भारतीय रेलवे का यह बहुत ही सराहनीय कदम है और इसके लिए महिलाएं रेलवे का हार्दिक आभार व्यक्त करती है. महिलाएं इन मशीनों से निशुल्क नैपकिन लेकर रेलवे के प्रयास की जमकर सराहना कर रही है.
स्वास्थ्य व स्वच्छता को प्राथमिकता
रेलवे स्टेशन अधीक्षक शंकर लाल मीणा ने बताया कि कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर दो सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाई गईं है. इन मशीनों के लगने से ट्रेन से सफर के दौरान महिलाओं को जहां स्वच्छता का लाभ मिलेगा तो वहीं सफर भी आरामदेह होगा. रेलवे की ओर से महिलाओं के स्वास्थ्य व स्वच्छता को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से यह पहल की गई है. इन मशीनों की उपयोगिता बढ़ने के बाद जल्द ही जिले के दूसरे रेलवे स्टेशनों पर भी लगाए जाने की योजना बनाई जाएगी ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ मिल सके.