Haryana news : हरियाणा में देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस ने 15 युवतियों और 3 युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़ा 

हरियाणा के कुंडली स्थित एक मॉल में स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा।
 

Haryana news : हरियाणा के कुंडली स्थित एक मॉल में स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिलने पर यहां एक साथ कई टीम गठित कर छापेमारी की। पुलिस ने यहां 15 युवतियों और 3 युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुंडली के मॉल में खोले गए स्पा सेंटरों में अनैतिक दुर्व्यापार किया जा रहा है। जिसकी सूचना के बाद एसीपी मुख्यालय के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीमों ने कुंडली स्थित स्पा सेंटरों में एक साथ रेड की। करीब सात-आठ स्पा सेंटर की जांच की गई। जिसमें तीन स्पा सेंटर में 15 युवतियों व तीन युवकों को पकड़ा गया है। उनके खिलाफ अनैतिक दुर्व्यापार निवारण अधिनियम में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश करेगी।

छापा डालने से मचा रहा हडक़ंप

कुंडली के पास एक साथ पुलिस के छापा डालने से हडक़ंप मचा रहा। पुलिस ने मॉल के सभी स्पा सेंटर में जाकर बारीकी से जांच की। पुलिस ने वहां मौजूद महिलाओं से पूछताछ की। बाद में पुलिस ने तीन सेंटर में मामला संदिग्ध मिलने पर आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपी दिल्ली व आसपास के क्षेत्र समेत अन्य प्रदेशों के बताए जा रहे है।

अधिकारी के अनुसार

कुंडली क्षेत्र स्थित मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक दुर्व्यापार किए जाने की जानकारी मिली थी। जिस पर एसीपी मुख्यालय के मार्गदर्शन में टीम बनाकर छापे डाले गए। रात को 15 महिलाओं व तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। -एसआई नवीन कुमार, जांच अधिकारी, थाना कुंडली।