Haryana News: हरियाणा के करनाल में पुलिस कांस्टेबल को अचानक उठा छाती में दर्द, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
हरियाणा के करनाल की मधुबन पुलिस अकादमी में एक कांस्टेबल आशीष की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।
Updated: Oct 8, 2024, 10:24 IST
Haryana News: हरियाणा के करनाल की मधुबन पुलिस अकादमी में एक कांस्टेबल आशीष की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। खबरों की मानें, तो कांस्टेबल करीब दो महीने के लोअर स्कूलिंग ट्रेनिंग कोर्स के लिए मधुबन आया था। रात को अचानक उसके सीने में दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें शहर के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल आशीष कुमार (35) रेवाड़ी के डालीया गांव का रहने वाले थे और करीब छह साल पहले पुलिस ने भर्ती हुए थे। उनकी पोस्टिंग गुरुग्राम में थी। मृतक के भाई रुपेश ने बताया कि उनका भाई ट्रेनिंग कोर्स पर आया हुआ था। 6 अक्टूबर की रात को जब सभी कर्मचारियों की गिनती हो रही थी तो आशीष ने अपने साथी कर्मचारियों को बताया कि उसकी छाती में दर्द हो रहा है। जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आशीष को 8 साल का एक बेटा है। आशीष के भाई रुपेश भी पुलिस में एएसआई है।