Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में दर्दनाक हादसा, दो इंस्पेक्टरों की मौत, ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से हादसा

 
 


हरियाणा के सोनीपत के पास जीटी रोड पर एक दर्दनाक हादसे में दो इंस्पेक्टरों की मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है वहीं हादसे की वजह जानने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के मुताबिक जीटी रोड पर कुंडली के पास ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही कार ट्रक से टकरा गईं। कार सवार दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर और एटीओ की मौत हो गईं।
 


मृतक रणबीर चहल जींद के नरवाना और दिनेश बेनीवाल झज्जर के बहादुरगढ का रहने वाला है। दिनेश उत्तरी पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ में तैनात थे। जबकि रणबीर आदर्श नगर थाने में एडिशनल एसएचओ का काम संभाल रहे थे।

दिल्ली के पश्चिमी विहार के नागिन लेक अपार्टमेंट के रहने वाले राम कुमार ने पुलिस को बताया की उनकी भतीजी के पति रणबीर चहल दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर है। वह साथी पुलिसकर्मी दिनेश बेनीवाल के साथ कार में सवार होकर किसी काम से दिल्ली से सोनीपत आ रहे थे। कार दिनेश चला रहा था।

कुंडली के पास पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते कार ट्रक के नीचे घुस गईं। हादसे में दोनों की मौत हो गईं। कुंडली थाने में तैनात जांच अधिकारी कटार सिंह नैन ने बताया की हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है। ट्रक नंबर के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।