Haryana news : हरियाणा में एक WhatsApp Group पर युवक ने लिखा- 'जो भी मुख्यमंत्री बना उसे गोली मार दूंगा', पुलिस ने किया अरेस्ट 

हरियाणा के जींद जिले में पुलिस ने एक युवक का अरेस्ट किया है।
 

Haryana news : हरियाणा के जींद जिले में पुलिस ने एक युवक का अरेस्ट किया है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने हलका जुलाना के नाम से वॉट्सऐप पर बनाए गए ग्रुप में लिखा कि जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसे मैं गोली मार दूंगा... जिस तरह से महात्मा गांधी को गोड़से ने मारी थी। इसके बाद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक, रामकली गांव निवासी महताब सैनी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि आठ अक्टूबर का विधानसभा के चुनाव के रिजल्ट आए थे। शाम चार बजे के करीब सोमबीर राठी हलका जुलाना के नाम से वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया था, उसमें एक अजमेर नाम के एक ने पोस्ट की और लिखा कि अगर हरियाणा में बीजेपी की तीसरी बार आ गई, तो जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसको गोली मैं मारूंगा। हालांकि, युवक ने बाद में ये मैसेज डिलीट कर दिया था। इसके बाद युवक को अरेस्ट कर लिया गया है। 

खबरों की मानें, तो तो व्यक्ति ने शराब के नशे में धूत होकर ऐसा ग्रुप पर लिख दिया था। होश में आने के बाद उसने मैसेज को तुरंत डिलीट भी कर दिया और अपनी गलती भी स्वीकार कर ली थी। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है और उसका जुलाना से प्रत्याशी के पति सोमबीर राठी के साथ भी किसी तरह का कोई संपर्क नहीं है।