Haryana News: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बताई कांग्रेस के हार की वजह, बोले - रिजल्ट से हम अभी तक अचंभित 

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने चुनाव रिजल्ट पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।
 

Haryana News: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने चुनाव रिजल्ट पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। दीपेंद्र ने कहा कि हर कोइ चुआंव रिजल्ट  को देख हर कोई अचंभित है। हमने चुनाव आयोग को शिकायत दी है। जिसके जवाब का सभी को इंतजार है।

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार को रामलीला मैदान में श्री प्राचीन रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। उनके साथ झज्जर से विधायक गीता भुक्कल, बादली से विधायक कुलदीप वत्स भी मौजूद रहे।

चुनाव नतीजों को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर सांसद ने कहा करीब 20 विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम को लेकर बातें सामने आ रही हैं। जिन्हें लेकर हमने चुनाव आयोग के सामने पक्ष रखा है।

प्रजातंत्र में जो भूमिका रहेगी, अच्छे से निभाएंगे

भाजपा के छल कपट के बावजूद भी कांग्रेस ने भाजपा के बराबर मत प्रतिशत प्राप्त किया है। प्रजातंत्र में हमारी जो भूमिका रहेगी उसे अच्छे से निभाएंगे, जनता ने हमारे लिए जो तय किया है, उसे पूरा किया जाएगा। साथ ही हरियाणा प्रदेश के लोगों की आवाज उठाने का काम करेंगे।


76 सीटों पर पोस्टल बैलेट में थे आगे सांसद ने कहा कि पोस्टल बैलेट में 76 में हम आगे चल रहे थे, सर्वे और विश्लेषण में भी आगे थे और धरातल पर भी स्थिति अच्छी थी।

आयोग को देना होगा जवाब

चुनाव आयोग के समक्ष पूरी स्थिति को रखा है, आयोग की प्रतिक्रिया का इंतजार है। आयोग को इसका जवाब देना चाहिए। इस मौके पर रामलीला कमेटी के प्रधान अंकुश दूहन, वीरेंद्र दरोगा, सुभाष गुर्जर, पार्षद अमित भोलू भदानी, मुकेश शर्मा, डा. सुनील जाखड़ आदि भी मौजूद रहे।