Haryana News: हरियाणा में बदमाशों के हौंसले बुलंद, युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौत
हरियाणा के झज्जर जिले में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। गुरुवार देर शाम बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने का काम किया।
May 10, 2024, 13:37 IST
Haryana News: हरियाणा के झज्जर जिले में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। गुरुवार देर शाम बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने का काम किया। हेलमेट पहने बाइक सवारों ने अनुज नाम के युवक को बनाया था। इस फायरिंग में युवक की मौके पर मौत हो गई।
घटना झज्जर के बहादुरगढ़ रोड हनुमान मंदिर के पास की है। स्थानीय लोगों द्वारा बाइक सवार हमलावरों की संख्या 2 से तीन बताई जा रही है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि तीनों हमलावरों ने हेलमेट पहन रखा था।
अभी तक किसी हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज पुलिस द्वारा खंगाली जा रही है। इसके साथ ही हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।